• January 3, 2025
 एक नवंबर से वोटर लिस्ट में जुड़वाएं अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया

खबरी इंडिया, गोरखपुर।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

अगर आपके परिवार में कोई युवा सदस्य आगामी पहली जनवरी को 18 साल की उम्र पूरी कर रहा है या अब तक कर चुका है और वोटर लिस्ट में उसका नाम नहीं है तो तैयार रहिये। आवास और आयु का प्रमाण पत्र सहेज कर रख लीजिये। आगामी पहली नवम्बर से बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करेंगे। उस वक्त आप बीएलओ के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। यही नहीं अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम सही-सही अंकित नहीं है अथवा उम्र व अन्य ब्यौरे में कोई गड़बड़ी है तो उसे भी संशोधित करवा सकते हैं। साथ ही परिवार के मृत या अन्यत्र स्थानांतरित वोटर का नाम लिस्ट से कटवा भी सकते हैं। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि हर मतदान केन्द्र पर मौजूदा वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पहली नवम्बर को उपलब्ध करवाया जाएगा, सम्बंधित वोटर उस वोटर लिस्ट में अपना नाम व अन्य ब्यौरा देख सकते हैं, अगर उन्हें कोई आपत्ति है या उनका कोई दावा है तो वह अपनी आपत्ति व दावा पहली नवम्बर से तीस नवम्बर के बीच कर सकते हैं। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस एक महीने के दौरान चार विशेष दिवस आयोजित होंगे। सात नवम्बर, 13, 21 और 27 नवम्बर। इन विशेष दिवसों में हर मतदान केन्द्र पर बूथ लेबलआफिसर हर हाल में मौजूद रहेंगे और वहां पहुँचने वाले वोटरों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। पांच जनवरी को संशोधित वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। 

चुनाव आयोग की वेबसाइट से नाम जोड़ सकते हैं

  • वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या संशोधन आदि की सेवाएं केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा विकसित आनलाइन वेब पोर्टल WWW.voterportal.eci.gov.in  और  nvsp.in से प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा यह सेवाएं                                                Voter Helpline App Download करके भी प्राप्त की जा सकती हैं।
  • सभी विधान सभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध रहेंगी इस पर Search Your Name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके देखी जा सकती है और इसका प्रिण्ट आउट भी निकाला जा सकता है।

Youtube Videos

Related post