-गोरखपुर की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में शामिल रेडीमेड गारमेंट सेक्टर के लिए इंडस्ट्रियल पार्क रेडीमेड गारमेंट पार्क के लिए आवेदश 18 से
गोरखपुर। रेडीमेड गारमेंट पार्क के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) 101 प्लॉट विकसित कर रहा है। गीडा की तरफ से भीटी रावत सेक्टर 26 में प्लॉट आवंटन के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
उद्यमी 18 अगस्त से 10 सितंबर तक प्लॉट के लिए गीडा की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस पार्क में उद्यमी 500 वर्गमीटर से 5239 वर्गमीटर तक के प्लॉट में अपनी सुविधा व आवश्यकता के अनुसार रेडीमेड गारमेंट यूनिट लगा सकेंगे। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार अग्रवाल के मुताबिक प्लॉट की साइज ऐसी रखी गई है कि छोटे से लेकर बड़े उद्यमी अपनी पूंजीगत क्षमता के मुताबिक निवेश कर सकेंगे। वहीं कमिश्नर रवि कुमार एनजी का कहना है कि आवेदन के उपरांत प्लॉट आवंटन और कब्जा देने की प्रक्रिया को भी तेजी से पूरा किया जाएगा। जल्द से जल्द गारमेंट पार्क को पूर्ण स्वरुप में लाया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सके।
उद्यमियों ने दिखाई दिलचस्पी
प्रदेश सरकार की तरफ से रेडीमेड गारमेंट को अक्टूबर 2020 में गोरखपुर की एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल किया गया। इसके बाद से इस सेक्टर को पंख लगने लगे हैं। ओडीओपी की स्कीम के तहत मिलने वाले पूंजी अनुदान समेत तमाम सुविधाओं व रियायतों से उद्यमियों ने रेडीमेड गारमेंट यूनिट/होजरी यूनिट लगाने में खासी दिलचस्पी दिखाई है।
10 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
ओडीओपी के तहत रेडीमेड गारमेंट यूनिट लगाने के लिए उद्यमियों की तरफ से स्थान की मांग की जा रही थी। इसके मद्देनजर गीडा में रेडीमेड गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भीटी रावत में बनने वाले रेडीमेड गारमेंट पार्क में उद्यमियों को प्लॉट देने के लिए गीडा की तरफ से विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 10 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद गीडा की तरफ से प्लॉट आवंटन किया जाएगा।