लोकसभा चुनाव : 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणों में होगा मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे
Loksabha Election Date: भारत निर्वाचन आयोग अब से कुछ मिनटों में लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा करने वाली है. इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई नए गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसके तहत चुनाव प्रक्रिया के दौरान नेताओं के चार्टर प्लेन इस्तेमाल पर भी चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी.
नई दिल्ली. भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव 7 चरणों में होंगे और नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई नए गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसके तहत चुनाव प्रक्रिया के दौरान नेताओं के चार्टर प्लेन इस्तेमाल पर भी चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी. वहीं चुनाव के दौरान नेताओं और अलग-अलग राजनीतिक दलों के यूपीआई (UPI) लेनदेन पर भी चुनाव आयोग निगरानी करने वाली है.
चुनाव आयोग ने कहा राजनीतिक पार्टी को इस बार बहुत ज्यादा मॉनिटर किया जाएगा. किसी भी तरीके से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर राजनीतिक पार्टियों पर चुनाव आचार संघीता के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी. सीईसी ने राजनीतिक दलों को प्यार से चुनावी अभियान करने की सलाह देते हुए कहा कि वे चुनाव अभियान के दौरान रेड लाइन पार न करें.
देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू
➡भारत में 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव
➡19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा
➡26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा
➡7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी
➡13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी
➡20 मई को 5वें चरण की वोटिंग होगी
➡25 मई को 6वें चरण की वोटिंग होगी
➡1 जून को 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी
➡4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके. सीईसी ने कहा कि चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमें चुनाव में फ्री बीज पर लगाम लगाना है.” उन्होंने यह भी कहा कि गैरजमानती वारंट को पुलिस अमल में ला रही है.
गोरखपुर और बांसगांव समेत 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को होगा मतदान। गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, गाज़ीपुर, वाराणसी समेत 13 लोकसभा सीटों पर 7वें चरण में होगा मतदान।
राजीव कुमार ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में बाहुबल के अलोकतांत्रिक प्रभाव को रोकने के लिए कई उपाय किये हैं। सभी उम्मीदवारों को समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। सीएपीएफ को पर्याप्त रूप से तैनात किया जाएगा और प्रत्येक जिले में एकीकृत नियंत्रण कक्षों द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। निगरानी सुनिश्चित करने के लिए चेक पोस्ट और ड्रोन का इस्तेमाल होगा।