
– चौरीचौरा में सशक्त सीमा बल और तरकुलहा स्मारक पर रेलवे सुरक्षा बल ने बजाया धुन
– स्मारकों पर किया गया दीपोत्सव
प्रदेश सरकार के आदेश और जिलाधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देश पर चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव व काकोरी एक्सप्रेस की घटना पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारकों पर शाम को दीपोत्सव किया गया।
शहीद स्मारक चौरीचौरा पर तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में स्मारक पर दीपोत्सव किया गया। यहां सशक्त सीमा बल के बैंड टीम में शामिल कैप्टन दिनेश राय, अमितेश कुमार, असहद रीजन, अमित पाल, जगजीत चौधरी सहित 21 जवानों ने द्वारा वंदेमातरम, सारे जहां से अच्छा और राष्ट्रगान का धुन बजाकर शहीदों को नमन किया। इस दौरान तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, सीओ जगत कनौजिया, इंस्पेक्टर दिलीप शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, पंडित रामनरायन त्रिपाठी, योगेंद्र जायसवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में तरकुलहा स्थित शहीद बंधू सिंह के स्मारक पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने राष्ट्रीय गीतों का धुन बजा कर शहीदों को नमन किया। बैंड टीम में एच डी क्षेत्री, अफजाल अहमद, कृष्णा गुरुंग, कमलेश कुमार, एमडी ताहिर, वकील अहमद व उत्तर प्रदेश पुलिस के गोरखपुर पुलिस लाइन से रामअशीष यादव व यशवंत सिंह मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएम ने सुबह तरकुलहा में शहीद बन्धु सिंह के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद सीएम व राज्यपाल के वर्चुअल कार्यक्रम में सभी लोग जुड़े।