- गांव में कच्ची गलियों एवं कच्ची सड़को का काम शुरू।।
गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरण आनंद द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर विकास खंडों में तैनात समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से जनपद के 1294 ग्राम पंचायतों का गांव में कच्ची गलियां कच्ची सड़कों का स्थान पर आकलन कुल दूरी एवं उसका वास्तविक व्यय होने वाले प्रस्ताव धनराशि का आकलन करा लिया गया है उसके क्रम में ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत के सचिव एवं कच्ची सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया पक्की गलियों में कन्वर्ट किए जाने का उद्देश्य यह है कि ग्राम पंचायतों में गंदगी ना रहे बेकार जल की निकासी संगठित हो सके एवं गलियों में गंदगी ना रहे लोगों के आवागमन में आसानी हो।
कच्ची गलियों एवं सड़कों के संबंध में जिला पंचायत अधिकारी हिंमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि दिसंबर माह तक के सभी ग्राम पंचायतों को कच्ची गलियों एवं पद की गरिमा को संकल्प कर लिया जाएगा जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि ग्राम पंचायतों में अवशेष पड़ी है सभी ग्राम पंचायतें कार योजना स्वीकृत कराकर त्वरित गति से कार्य प्रारंभ कर दें तथा जिन ग्राम पंचायतों में धनराशि का अभाव है शीघ्र ही शासन राशि प्राप्त होने पर उन ग्राम पंचायत में भी कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।