कोविड टीकाकरण प्रथम डोज 100 फीसदी पूरा होने पर पूरी टीम को बधाई
खबरी इंडिया, गोरखपुर। कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज का लक्ष्य 100 फीसदी पूरा होने पर जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की। एनेक्सी भवन सभागार में शनिवार हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने की भी घोषणा की।
सीएमओ डॉक्टर आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि खजनी, भटहट, पाली और सरदारनगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। डीएम ने घोषणा की कि प्रत्येक ब्लाक से कोविड टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वाली पांच आशा और दो एएनएम को सम्मानित किया जाएगा। डीएम ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एएन प्रसाद, शहरी नोडल डॉक्टर नंद कुमार, शहरी एमओआईसी सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के भूमिका की सराहना की। कम समय में प्रीकाशन डोज में अच्छी उपलब्धि के लिए भी बधाई दी।