• January 2, 2025
 बिजली चोरी की झूठी FIR पर कोर्ट सख्‍त; विजिलेंस इंस्पेक्टर और एसडीओ समेत 6 पर दर्ज होगा केस

गोरखपुर;महानगर के इलाहीबाग मोहल्ले की शहनाज बानो को कनेक्शन व मीटर जांच के नाम परेशान करने के आरोप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को बिजली निगम के विजिलेंस इंस्पेक्टर निर्भय नरायण सिंह, सूरजकुण्ड क्षेत्र के एसडीओ ई. आरके सिंह व जेई ई.सुनील यादव व ई. मुकेश पटेल समेत छह बिजली कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोप है कि इन सभी ने उपभोक्ता को जांच के नाम पर न सिर्फ परेशान किया, बल्कि उनके खिलाफ बिजली चोरी का गलत आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

यह मामला बीते साल अक्तूबर का है।

इलाहीबाग की शहनाज बानों की तरफ से अधिवक्ता पीके दूबे व मजहर अली ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रर्कीण वाद दाखिल किया। शहनाज बानों के यहां चार किलोवाट लोड का बिजली कनेक्शन लगा है। अगस्त-20 तक का बिजली बिल वह जमा कर चुकी थी। उनका आरोप है कि 10 अक्तूबर को बिजली निगम के एसडीओ, जेई व अन्य कर्मचारियों की टीम उनके घर पर कनेक्शन जांच करने पहुंची। प्राइवेट लाइनमैन संदीप ने मीटर की जांच करने बाद बताया कि मीटर

Youtube Videos

Related post