खबरी इंडिया, गोरखपुर।
गोरखपुर विश्वविद्यालय में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो डी आर साहू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. आशीष सक्सेना के विशिष्ट व्याख्यान
स्व. मानवेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल लेक्चर का आयोजन
मूर्धन्य समाजशास्त्री स्वर्गीय प्रो. मानवेंद्र प्रताप सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर समाजशास्त्र विभाग, दिग्विजयनाथ पी. जी. कालेज तथा समाजशास्त्र विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘डेवलपमेंट डिसकोर्स इन इंडिया : इश्यूज एंड कंसर्न्स’ विषयक स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रो. आशीष सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश समाजशास्त्र परिषद की स्थापना में प्रोफेसर मानवेंद्र सिंह का अप्रतिम योगदान था। उनके व्यक्तित्व से काफी कुछ सीखने को मिलता है। वह समाजशास्त्र के भविष्य थे तथा उन्होंने सबको इंटीग्रेट करके एकेडमिक्स से जोड़ा था। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमें विकास को ह्यूमन डेवलेपमेंट के दृष्टिकोण से देखना है, जिसमें शिक्षा, विशेषतया प्राथमिक स्तर की मुख्य रूप से सुदृढ़ हो। इसके अलावा स्वास्थ्य और स्वच्छता को भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर प्रो. डी. आर. साहू ने प्रोफ़ेसर मानवेंद्र सिंह से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया तथा कहा कि हमें पांच डबल्यू- वीकर सेक्शन, वेलफेयर, वूमेन, वेल्थ और वर्क पर ध्यान देना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजशास्त्र विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय की अध्यक्ष प्रो. संगीता पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज की डॉ अर्चना सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत तथा विषय प्रवर्तन डॉ. समृद्धि सिंह ने किया एवं आभार ज्ञापन दिग्विजय नाथ पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओ. पी. सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती विदिशा सिंह, डॉ. मनीष पांडेय, डॉ आकाश सिंह, डॉ. पवन कुमार, प्रकाश प्रियदर्शी, दीपेंद्र मोहन सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. अखंड, डॉ राकेश प्रताप सिंह, डॉ सत्यपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।