
दिल्ली में कोरोना के हालात हुए बदतर। कोरोना मामलों का बना नया रिकॉर्ड। एक ही दिन में कोरोना के नए 17,282 पॉजिटिव मामले सामने आए है। दिल्ली में कोरोना का इंफेक्शन रेट भी उंचाई पर है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 108534 टेस्ट हुए है। इनमें से 17,282 पॉजिटिव आए है। दिल्ली में संक्रमण दर 15.92 फीसदी पर पहुंच गई है। दिल्ली में एक ही दिन में कोरोना से 104 लोगों की मौत हो गई है।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.