• March 21, 2025
 डीडीयूजीयूः कृषि, इंजीनियरिंग समेत अन्य न्यू कोर्सेज को मिले 36 शिक्षक

खबरी इंडिया, गोरखपुर।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किए गए बीएससी एजी, एमएससी एजी, बीटेक, बीकॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस, बीए एलएलबी समेत अन्य रोजगार परक कोर्सेज के लिए अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी के चयन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। गेस्ट फैकल्टी के तौर पर 27 शिक्षक और अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर 9 समेत कुल 36 शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की गई है। 40 शिक्षकों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। जिनसे आने वाले समय में आवश्यकता के अनुसार शिक्षण कार्य लिया जाएगा। बीते दिनों विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति के विज्ञापन निकाला गया था। पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय में साक्षात्कार की प्रक्रिया एक्सपर्ट पैनल की देखरेख में हो रही थी। चयनित शिक्षकों का नाम शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया है।

इन शिक्षकों का हुआ चयन

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग (अस्थाई) डॉ नरेंद्र यादव- इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनि‌यरिंग, डॉ संयम शर्मा- मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डॉ राजीव रंजन कुमार त्रिपाठी- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डॉ राजेश सिंह- एमबीए
फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर(अस्थाई)प्रीति प्रियदर्शनी- एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, स्वप्निल गुप्ता- एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स, अनुप कुमार देवीडी- एग्रोनॉमी, कुमारी शिखा- जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिग, सौरभ सिंह- हॉर्टिकल्चर के लिए हुआ है।
फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर (गेस्ट फैकल्टी)डॉ सरोज चौहान- एग्रीकल्चर इनटोमोलॉजी एंड जुलॉजी,
जागृति कुमारी- एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, दुर्गेश कुमार दुबे- प्लांट पैथोलॉजी, डॉ साची गुप्ता- हॉरीकल्चर, डॉ नूपुर सिंह, डॉ विशाल त्रिपाठी, डॉ हौसिला प्रसाद सिंह जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्री‌डिंग, डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव- एमएससी एक्वाकल्चर, संजय कुमार और प्रभाकर पांडेय- होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, मनीषा सिंह, डॉ सोनम मिश्रा और अभिषेक पांडेय- एमबीए/बीबीए, रूबी मौर्या- एमए/एमएससी फिजिकल एजुकेशन, पुर्णिमा मिश्रा और कल्पना सिंह- बीकॉम (बैकिंग एंड इंश्योरेंस), डॉ गरिमा सिंह- एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, डॉ श्वेता सिंह- एमएससी इन्वॉयरोन्मेंटल साइंस, डॉ रजनीश कुमार चतुर्वेदी- बैचलर ऑफ जर्नलिज्म, डॉ विपिन कुमार सिंह, आकांक्षा दुबे और राहुल कुमार राय- बीए एलएलबी(पांच वर्षीय), अशोक कुुमार राय- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, अर्चना सिंह और सुर्यभान प्रताप सिंह- इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, अमृत धर द्विवेदी- मैकेनिकल इंजीनियरिंग, संदीप कुमार ओझा- इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग

Youtube Videos

Related post