खबरी इंडिया। महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज सखवनिया बुजुर्ग में गुरुवार को संस्थापक मैनेजर स्वर्गीय वंशराज सिंह की जयंती बड़े ही धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में मनाई गई। इस मौके पर समारोह के आयोजक चंद्र भूषण सिंह प्रधानाचार्य महात्मा गांधी इंटर कॉलेज एवं शिक्षक राज नारायण सिंह, दिवाकर राव, अंशुमान पांडे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहें।
कार्यक्रम में विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने प्रतिमा पर पुुुष्प अर्जित कर उनकी उपलब्धियों को बताया। इस दौरान डॉ. दया शंकर त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य एवं प्रबंधक बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर, बुद्ध पीजी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सिंह, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कुशीनगर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा सहित क्षेत्र के विद्यालय के छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित होकर संस्थापक मैनेजर स्वर्गीय श्री बंसराज सिंह की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया।