खबरी इंडिया, गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा रिजर्व पुलिस लाइन्स, परेड ग्राउन्ड गोरखपुर में साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी। परेड़ में सम्मिलित पुलिसकर्मियों की मानक के अनुरूप धारण की गई वर्दी का निरीक्षण एवं पुलिस लाइन परेड से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा परेड ग्राउन्ड गोरखपुर से रवाना होकर रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर पहुँचे जहाँ पर पुलिस कर्मियों के बैरकों, शौचालयों, नवनिर्मित भवनों, क्वार्टर गार्ड एवं शस्त्रागार इत्यादि का निरीक्षण किया। दौरान परेड व निरीक्षण घुडसवार पुलिस कर्मी, यातायात पुलिस कर्मी एवं अन्य शाखों के पुलिसकर्मी मौजूद रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स गोरखपुर के साथ मौजूद रहे अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।