बीए एलएलबी प्रवेश कार्यक्रम में हुआ बदलाव
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित में एक दिन पूर्व घोषित बीए एलएलबी प्रवेश कार्यक्रम में संशोधन किया है। साथ ही काउंसिलिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।
बीए एलएलबी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक हाईस्कूल और इंटर का अंकपत्र, अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात चरित्र प्रमाण पत्र, इंटरनेट के माध्यम से जारी जाति प्रमाण पत्र(ओबीसी के अभ्यर्थियों को क्रीमिलेयर में न होने की जाति प्रमाण पत्र), एससी और एसटी संवर्ग के अभ्यर्थियों को इंटरनेट के माध्यम से जारी अद्यतन प्रमाण पत्र, एनसीसी इत्यादि के समस्त मूल प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां, तथा सभी प्रमाण पत्रों की दो दो छायाप्रतियां लाना अनिवार्य है।
बीए एलएलबी प्रवेश समन्वयक ने बताया कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इंटर या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45 फीसदी अंक, ओबीसी के लिए 42 फीसदी, एसीसी/ एसटी संवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 फीसदी अंकों के उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2021 तक 22 वर्ष या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को ड्राफ्ट लेकर आना भी अनिवार्य है।
संशोधित कार्यक्रम-बी ए- एलएलबी (पंचवर्षीय पाठ्यक्रम)
दिनांक 09/10/2021
अनारक्षित सामान्य वर्ग- (सुबह 09-01:00) 124 अंक या इससे अधिक
अनारक्षित सामान्य वर्ग विशेष श्रेणी- (सुबह 09-01:00)समस्त अभ्यर्थी कर्मचारी पाल्य, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी /युद्ध में अपंग, भूतपूर्व सैनिक /कारगिल सहित इत्यादि।
अनारक्षित सामान्य वर्ग प्रतीक्षा सूची – (दोपहर 01:00-04ः00) 108 अंक या इससे अधिक स्थान रिक्त होने पर मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)- (दोपहर 01:00-02ः00)- 120 अंक या इससे अधिक
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)- (दोपहर 02:00-04ः00)- 100 अंक या इससे अधिक
दिनांक 10/10/2021
अन्य पिछड़ा वर्ग- (सुबह 09-01:00)112 अंक या इससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग विशेष श्रेणी- समस्त अभ्यर्थी- (सुबह 09-01:00)(कर्मचारी पाल्य, विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी /युद्ध में अपंग, भूतपूर्व सैनिक /कारगिल सहित इत्यादि।)
अन्य पिछड़ा वर्ग प्रतीक्षा सूची – (दोपहर 01:00-04ः00) 94 अंक या इससे अधिक स्थान रिक्त होने पर मेरिट के अनुसार
दिनांक 10/10/2021
अनुसूचित जाति – (सुबह 09-01:00) 98 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जाति विशेष श्रेणी- समस्त अभ्यर्थी (सुबह 09-01:00) (विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी /युद्ध में अपंग, भूतपूर्व सैनिक /कारगिल सहित इत्यादि।)
अनुसूचित जाति प्रतीक्षा सूची- (दोपहर 01:00-04ः00)68 अंक या इससे अधिक
दिनांक 10/10/2021
अनुसूचित जनजाति-(दोपहर 01:00-04ः00) सभी अभ्यर्थी(उपर्युक्त वर्ग के विशेष श्रेणी के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित है)