गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कुलपति जी के मार्गदर्शन में एक कमेटी का गठन किया गया है। चूंकि ये मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए कमेटी द्वारा उच्च न्यायालय, राजभवन और शासन के निर्देश के आलोक में जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव पर कोई निर्णय लेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालय में जब भी छात्रसंघ चुनाव होंगे वो लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के साथ साथ विश्वविद्यालय के अध्यादेश के अनुरूप होंगे। बता दें कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा छात्रसंघ चुनाव को बहाल किए जाने की मांग की जा रही है। कुलपति प्रो राजेश सिंह जी पिछले दिनों छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर चुनाव कराए जाने की मांग की थी। कुलपति जी नेे छात्रहित में निर्णय लेते हुए कमेटी का गठन किया है।