- दिल्ली एम्स के 22 डॉक्टर पॉजिटिव
- सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर भी आए थे चपेट में
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. गंगाराम हॉस्पिटल के बाद अब दिल्ली एम्स के 22 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एम्म के अधिकारियों के मुताबिक, 1 अप्रैल से लेकर अब तक 22 डॉक्टर्स संक्रमित हुए. उनमें से करीब 25 प्रतिशत को वैक्सीन लग चुकी हैं. 1 अप्रैल को 2 डॉक्टर्स, 3 अप्रैल को 5 डॉक्टर्स, 5 अप्रैल को 5 डॉक्टर्स, 6 अप्रैल को 3 डॉक्टर्स और फिर 7 डॉक्टर्स पॉजिटिव हुए. 25 प्रतिशत डॉक्टर्स ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं.
वहीं गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरकत में आ गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा को मिलने के लिए बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति का जायज़ा लेंगे. केजरीवाल और डॉ. डीएस राणा के बीच 4 बजे यह बैठक होगी. कोरोना की चपेट में अब दिल्ली में डॉक्टर भी आ रहे हैं, जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है.
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के आंकड़े फिर से दहलाने लगे हैं. पांच दिनों के आंकड़े सबूत हैं कि दिल्ली भी मुंबई की राह पर निकल पड़ी है. दिल्ली में 4 अप्रैल को 4033, 5 अप्रैल को 3548, 6 अप्रैल को 5100, 7 अप्रैल को 5506 और 8 अप्रैल को 7437 नए मामले सामने आए हैं.
चिंता की बात ये है कि इस बार मुंबई की तरह ही दिल्ली में मौत की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में 4 अप्रैल को 21, 5 अप्रैल को 15, 6 अप्रैल को 17, 7 अप्रैल को 20 और 8 अप्रैल को 24 लोगों ने जान गंवाई. कोरोना को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने कदम तो उठाए, नाइट कर्फ्यू की पाबंदी भी लगाई लेकिन आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.
कोरोना ने दिल्ली में भी अपनी जगह बना ली. अब इससे जूझना ही होगा, सामना करना ही होगा, क्योंकि कोरोना ने तो वैक्सीन की दीवार भी तोड़ दी है. कल गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर वायरस की चपेट में आ गए. सभी 37 डॉक्टरों ने वैक्सीन की दूसरा डोज भी ली थी. अस्पताल के 5 डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
मतलब ये कि सिर्फ वैक्सीन लगा लेना कोरोना से बचाव की गारंटी नहीं हो सकता. मास्क जरूरी है, सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती जारी रहेगी…और साथ में टीके का कवच भी लगाना होगा.