India vs Pakistan, T20 World Cup 2021 : भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत. पाकिस्तान ने सुपर-12 चरण के अपने पहले ही मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली (57) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने लक्ष्य 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 स्टेज के पहले ही मैच में सबसे बड़ा झटका देखने को मिला है. पाकिस्तान ने (Pakistan) विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत (India) के खिलाफ जीत दर्ज की है. ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए अपनी शानदार शुरुआत की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम शाहीन अफरीदी (3/31) की घातक गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई और कप्तान विराट कोहली (57) के अर्धशतक की मदद से 151 रन ही बना सकी. जवाब में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (68 नाबाद) और मोहम्मद रिजवान (79) की हैरतअंगेज ओपनिंग साझेदारी के दम पर 18वें ओवर में ही 13 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ वनडे या टी20 विश्व कप के इतिहास में लगातार 12 जीत का भारत का सफल सिलसिला खत्म हो गया.
-
भारत की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर- रोहित और राहुल तीसरे ओवर तक ही चले गए. दोनों को शाहीन अफरीदी ने आउट किया. इसके बाद जल्द ही सूर्यकुमार यादव भी हसन अली का शिकार होकर लौट गए.
-
रिजवान ने की शमी की धुनाई
जीत करीब है और पाकिस्तानी बल्लेबाज अब मजे ले रहे हैं. 18वें ओवर में मोहम्मद शमी पर रिजवान बरस पड़े. ओवर की पहली ही गेंद को रिजवान ने पुल किया और डीप स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए भेज दिया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर भी लगातार दो बेहतरीन चौके ठोके.
यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इतिहास बदल दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 10 विकेट से कभी न भूलने वाली जीत दिला दी है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 151 रन टांगे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 68 जबकि मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की धांसू पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके।
पाकिस्तान को अंतिम 3 ओवरों में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. भुवनेश्वर कुमार के पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर रिजवान ने फुल टॉस पर छक्का जड़ा. अगली दोनों गेंदों पर चौके जड़े और जीत सुनिश्चित कर दी. चौथी गेंद पर सिंगल लिया और बाबर आजम ने 5वीं गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे करते ही जीत हासिल कर ली.
शाहीन अफरीदी मैन ऑफ द मैच
भारत की हार की नींव रखने वाले बाएं हाथ के पेसर शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. शाहीन ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट हासिल कर लिया था. फिर पारी के तीसरे ओवर में केएल राहुल को भी बोल्ड कर दिया. इसके बाद बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी विकेट झटका, जो अर्धशतक बनाकर रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. शाहीन ने अपने 4 ओवरों में 31 रन दिए और 3 सबसे बड़े विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत
पाकिस्तान ने आखिर 29 साल से चला आ रहा इंतजार खत्म कर दिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार बैटिंग के दम पर पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है. 18वें ओवर में शमी पर रिजवान ने बाउंड्रियां बरसाईं और फिर बाबर आजम ने लॉन्ग ऑन की ओर 2 रन लेकर विजयी दौड़ लगाई. पाकिस्तान की शानदार जीत, भारत की करारी हार.
बाबर-रिजवान की जोड़ी ने बदला इतिहास, भारत को चटाई 10 विकेट से धूल
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी ने अकेले दम पर अपनी टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 17.5 ओवरों में 152 रन जोड़े।