• January 3, 2025
 बोले पीएम नरेन्‍द्र मोदी, मेरे आने के पहले शहर को कर दें कूड़ा मुक्त

खबरी इंडिया, गोरखपुर।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

PM Modi’s VC from Gorakhpur officers: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर आने के पहले स्वच्छता को लेकर अफसरों को बड़ा टास्क सौंपा है। प्रधानमंत्री ने अफसरों से कहा है कि उनके आने के पहले गोरखपुर को कूड़ा मुक्त कर दें। कहीं भी कूड़ा न दिखे। सात दिसंबर को रैली के बाद खाद कारखाना के पास आयोजन स्थल पर कूड़े का एक टुकड़ा भी न दिखे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह इसकी मानीटर‍िंग कराएंगे कि कूड़ा उठाया गया या नहीं।

प्रधानमंत्री ने वीसी में गोरखपुर के अफसरों को दिया बड़ा टास्क

प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद रात में ही अफसर सफाई व्यवस्था की रणनीति बनाने में जुट गए और सुबह से ही सफाई महाअभियान छेड़ दिया गया। शहर में नगर आयुक्त अविनाश सिंह और गांवों में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के नेतृत्व में सफाई कराई जा रही है।

सात दिसंबर को रैली के बाद आयोजन स्थल पर न दिखे कूड़ा

प्रधानमंत्री ने यह टास्क मंगलवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अफसरों से हुई बात में दिए। वह सात दिसंबर को होने वाले हि‍ंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और बाबा राघवदास मेडिकल कालेज स्थित रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के नौ लैब के लोकार्पण समारोह की तैयारियों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

Youtube Videos

Related post