–कान्हा सेवा संस्थान की सखियों ने पेंग मार कर कान्हा को खूब रिझाया
–झूले संग कजरी और मल्हार गीतों ने माहौल ब्रिजमय बना दिया
गोरखपुर। सावन में नाग पंचमी पर्व पर शुक्रवार को सूर्यकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति की ओर से नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कान्हा सेवा संस्थान की सखियों ने परंपरा को निभाते हुए कजरी के गीत और मल्हार गाया। सूर्यकुंड धाम परिसर में झूले पर कान्हा संग राधा झूल रही थी। हरे परिधान में मौजूद सखियां कजरी और मल्हार के गीत के साथ नृत्य कर रही थी। दृश्य पूरी तरह ब्रिजमय हो चला था। धाम परिसर में सावन के गीत गूंज रहे थे। झूले पर राधे-कृष्ण विराजमान थे। तो उनकी सखियां दोनों तरफ से पेंग मार रही थी। “झूला झूले कदम की डाली झूले कृष्ण मुरारी मुरारी ना…” गीत पर सखियों ने पेंग मारकर कान्हा को खूब रिझाया।
झूलनोत्सव को का कार्यक्रम सायं 5:00 बजे से शुभारंभ हुआ। सबसे पहले भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद भजन कीर्तन किया गया। तत्पश्चात परिसर में कदम की डाल पर बड़े झूले पर पहुंचकर राधा-कृष्ण संग सखियों ने खूब झूला झूली। इस दौरान कजरी और मल्हार के गीत गाए जा रहे थे। “झूला झूले कदम की डाली झूले कृष्ण मुरारी ना….”,” वृंदावन के मधुबन में राधिका नाचे….”, “झूला तो पड़ गए अमवा की डाल पे जी…” के गीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर धूम मचाया। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में सूर्यकुंड सरोवर के किनारे बरगद के पेड़ में पड़ा झूला लोगों के आकर्षण का केंद्र था। कान्हा सेवा संस्थान की सखियां झूले पर झूलते और कुछ अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दी। संस्थान की सखियां अपने सहेलियों से कहते हुए दिखीं कि “चला चली हो सखी झूला झूले”।
प्रबंधक अनुपम कुमार ने बताया कि आधुनिकता के दौर में प्राचीन परंपराएं लुप्त होती जा रही हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए झूलनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष सावन में पड़ने वाले झूले और झूले पर कजरी गाते झूलती महिलाएं बच्चे और किशोरियों ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से अब कम दिखाई देती है। पहले सावन आया कि नहीं हर गांव में घर-घर झूले पर पड़ते थे, लेकिन अब कहीं-कहीं दिखाई पड़ते।
इस मौके पर प्रबंधक- अनुपम कुमार, अध्यक्ष- मीना पांडे, रंजीता बरनवाल, रत्नेश मौर्य, रूबी बरनवाल, प्रियंका गुप्ता, सरिता गॉड, अन्नपूर्णा जयसवाल, पूनम मोदी, सुमन यादव, संध्या द्विवेदी, आस्था पटेल, गुड़िया वर्मा, काजल, स्मृति गुप्ता, किरण वर्मा, पूजा गुप्ता, पूनम द्विवेदी, सिमरन गुप्ता, गुंजा चौधरी, स्वेता बरनवाल, सुमन वर्मा, किरण जयसवाल, सिंधु कुशवाहा, लालमणि देवी, लक्ष्मी देवी, सत्यभामा आदि लोग शामिल रहे।
1
/
2
फिल्म एक्टर व सांसद रवि किशन पर लगा गंभीर आरोप, बोली अपर्णा मेरी बेटी के पिता हैं रवि किशन
भारत के मुसलमान ना हो परेशान आपको उंगली से भी कोई छू तक नही सकता"
सुहेलदेव राजभर पार्टी के नेताओं के साथ खेल हो गया.
राजभर के बोल- दरोगा की हिम्मत नहीं जो मुझे फोन कर दे, एसपी और डीएम की औकात नहीं जो मुझे फोन करें.
जिस औरत की हत्या हुई है वो देखने में मस्त थी : JDU विधायक गोपाल मंडल
“दीवार का शिखर तोड़कर गुम्बद बना देने से यह गंगा जमुनी तहज़ीब नहीं होती “.
ब्लास्ट देख सहमे लोग
जब #ED ऑफिस से निकले #तेजस्वी तो #CRPF के जवान गेट पर रोक, लेने लगे सेल्फ़ी ..! #Bihar
अगर गिरफ्तार हुआ मैं तेजस्वी यादव जी,*तो जेल से बाहर आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।
कभी सही कहा था लालू यादव ने, पेट में नीतीश में 32 दांत हैं
इसे ही कहते हैं थूक कर चाटना।
बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार की अर्थी निकाली।
बिहार में अभी खेला बाकी है, बोले तेजस्वी
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा से स्वागत
सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए।
1
/
2