गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाले विजय दशमी जुलूस के अवसर पर यातायात डायवर्जन
गोरखनाथ मंदिर से विजयदशमी के अवसर पर दिनांक 15.10.2021 को समय 10ः00 बजे से जूलूस समाप्ति तक महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये वाहनो का डायवर्जन/ प्रतिबन्ध निम्न प्रकार किया गया हैः-
1-धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे, वे गंगेज दुर्गाबाड़ी, सूर्यकुण्ड होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।
2-जे0पी0 हास्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन जे0पी0 हास्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
3-इण्डस्ट्रीयल एरिया मोड़ से गोखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें, वे वाहन रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
4-ग्रीन सिटी मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। ये वाहन सुरजकुण्ड होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।
5-दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग से झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। वह वाहन दुर्गाबाड़ी से सुरजकुण्ड होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।
6-सूरजकुण्ड से रामलीला मैदालन की तरफ जूलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।ये वाहन ग्रीन सिटी मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
7-गोरखनाथ थाने के पीछे तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन थाने के पीछे होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
8-लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। यह वाहन जाहिदाबाद तिराहे से अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
9-दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें, वे वाहन कौड़ियहवा मोड़ होकर इण्डस्ट्रीयल मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।