• September 13, 2024
 दुर्गा मूर्ति विसर्जन के अवसर यातायात डायवर्जन

दुर्गा मूर्ति विसर्जन के अवसर यातायात डायवर्जन

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

दुर्गा मूर्ति विसर्जन के अवसर पर दिनांक 15.10.2021 को प्रातः 08ः00 बजे से दिनांक 16.10.2021 मूर्ति विसर्जन समाप्ति तक महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये वाहनो का डायवर्जन/ प्रतिबन्ध निम्न प्रकार किया गया हैः-

1-संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 15.10.2021 को प्रातः 08ः00 बजे से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्जन किये जायेगे, ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहाॅ एवं जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
2-बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को दिनांक 15.10.2021 को प्रातः 08ः00 बजे से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक बेलीपार क्षेत्र बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर डायवर्जन किया जायेगा, ये वाहन रामनगर करजहाॅ एवं कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
3-कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन कोनी फोरलेन से रामनगर करजहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
4- देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर करजहा फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।
5-अमर उजाला तिराहा से लखनऊ़ की तरफ जाने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को अमर उजाला तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, ये वाहन देवरिया बाईपास से रामनगर करजहाॅ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी डायवर्ट किये जायेगे।
6-नौसड़ चौराहा से टी0पी0 नगर चौराहा की तरफ सभी प्राकर के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहा एवं कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
7-दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टी0पी0 नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, दो पहिया, रिक्शा एवं साइकिल से आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
8-घोष कम्पनी से नखास तक तथा घोष कम्पनी से रेती चौराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
9-अलहदादपुर तिराहा से घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
10-नार्मल टैकसी स्टैण्ड से पाण्डेयहाता, घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
11-नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
12-हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घण्टाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
13-अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
14-विजय चौराहा से अलीनगर, चरनलाल चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
15-खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
16-घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
17-लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चैक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
18-फलमण्डी चौराहा से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
19-जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
20-मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।
21-सभी प्रकार के राजकीय वाहन एवं प्राइवेट वाहन आदि सी0एस0 चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाइपास मार्ग से पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजान्ची चैराहा होते हुये भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चौराहा होकर फरेन्दा सोनैली की तरफ जायेगी । रोडवेज एवं एम्बुलेन्स जैसे वाहनो को आने-जाने दिया जायेगा।
22-फरेन्दा, पीपीगज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ये वाहन बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर, झूंगिया होते हुये खजान्ची चौराहा से फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चैकी चैराहा बाईपास मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुये देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जायेगी।

Youtube Videos