
एमएससी कृषि दूसरे चरण की काउंसिलिंग 26 से
खबरी इंडिया, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमएससी कृषि सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए दूसरी चरण की काउंसिलिंग 26 अक्तूबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने काउंसिलिंग के लिए कट ऑफ जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड, काउंसिलिंग लेटर के साथ समस्त अंकपत्र, प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, वेटेज क्लेम प्रमाण पत्र, ईडब्लूएस प्रमाण पत्र एवं उनकी एक सेट की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रतियां साथ लाना होगा।
ये है कट ऑफ
एमएससी कृषि(26 अक्टूबर)(11-2 बजे तक )
अनारक्षित वर्ग- 78 अंक या इससे अधिक
ईडब्लूएस वर्ग- 70 या इससे अधिक
अनुसूचित जाति वर्ग- 42 या इससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग- 70 या इससे अधिक
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.