
खबरी इंडिया, गोरखपुर। विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश शुल्क को बीबीए के समकक्ष कर दिया गया है। अतः वे अभ्यर्थी जिन्होंने बीबीए एंट्रेंस दिया है, वह होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में समन्वयक प्रो. राजेश कुमार सिंह से राजनीति शास्त्र विभाग में सोमवार को सुबह 11 बजे संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं। दोनों ही विषयों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की ओर से सामान्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। बता दें कि होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स को पूरा प्रोफेशनल तरीके से चलाया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में शहर के प्रतिष्ठित होटलों से इच्छुक लोगों को आमंत्रित किया गया है। एक करार का प्रयास भी गतिमान है जिसके अंतर्गत हमारे विद्यार्थियों को उनके किचन में जाकर उच्च स्तरीय भोजन तैयार करने का नुस्खा सीखने का मौका मिले। इसमें दाखिला लेने वाले होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। साथ ही उनके प्लेसमेंट पर पूरा फोकस होगा।
Youtube Videos
















