सीएम योगी पिछले 13 सालों से गोरखपुर के वनटांगिया समुदाय के साथ जंगल गांव में दिवाली मनाते हैं. सांसद रहते हुए योगी आदित्यनाथ ने यहां के लोगों के अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है. लिहाजा गांव के लोग आज भी सीएम योगी को ‘महाराज जी’ ही कहते हैं.
खबरी इंडिया,गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) आज गोरखपुर (gorakhpur) के वनटांगिया (Vantangia ) समुदाय के गांव तिनकोनिया नंबर तीन में पहुंचे. वहां पर वनटांगिया, राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और अपने महाराज जी के स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे. सीएम योगी ने उनके साथ दिवाली मनाई और कहा कि आजादी के बाद भी 70 साल तक वनटांगियां गांवों में मूलभूत सुविधा नहीं मिली और ना ही वोट देने का अधिकार था. लेकिन अब यहां पर राम राज्य है. उनके पास वोट देने का अधिकार भी है और यहां पर 2017 से विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है।
बदल दी यहां की सूरत
मुख्यमंत्री ने वनटांगिया परिवारों को मिले विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ का भी विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अब तक 874 को आयुष्मान कार्ड, 132 को किसान सम्मान निधि, 14 को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, 833 को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। 43 समूहों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्य हो रहे हैं। 916 को व्यक्तिगत शौचालय, 758 को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन, 154 को वृद्धावस्था पेंशन, 71 को निराश्रित पेंशन, 33 को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिला है। इसके साथ ही 3 से 6 वर्ष के 195 बच्चों, 6 माह से 3 वर्ष तक के 232 बच्चों व 34 गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। सड़क, बिजली, पानी और स्कूल जैसी सभी वह सुविधाएं उपलब्ध हैं जो पहले सपना लगती थीं।
अयोध्या से सीधे वनटांगिया गांव पहुंचे सीएम योगी
सीएम योगी कल दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या पहुंचे थे और आज सुबह उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम लाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इससे पहले सीएम योगी हनुमानगढ़ी पहुंचे थे. वहां भी उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की. इसके बाद गोरखपुर के वनटांगियां गांव पहुंच कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़कों और अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ आठ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने वनटांगिया गांव में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया और उन्हें दिवाली के उपहार दिए.
आजादी के बाद भी किसी ने नहीं दिया वनटांगिया समुदाय पर ध्यान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद भी वनटांगिया समुदाय उपेक्षित था और किसी भी सरकार ने इस समुदाय के लिए नहीं सोचा. यहां के लोगों के पास कृषि के लिए आवास, बिजली, सड़क, पानी, जमीन जैसी सुविधाएं नहीं थीं. यहां तक भी यहां के लिए अपना मुखिया भी नहीं चुन सकते थे. लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किया और सरकार की सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ यहां के लोगो को मिला. आज यहां के हर परिवार के पास खेती के लिए अपना पक्का मकान, शौचालय, जमीन का पट्टा है.
वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में दिवाली मनाई सीएम योगी आदित्यनाथ ने
अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद वनटांगिया गांव तिकोनिया नम्बर तीन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क व अन्य बुनियादी सुविधाओं वाली आठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने गोरखपुर-महराजगंज के वनटांगिया गांवों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर उपहार दिए। उपस्थित जनसमूह को दिवाली की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी मिलने के बाद भी किसी ने उपेक्षित वनटांगिया समुदाय की सुध नहीं ली थी। यहां के लोगों के पास आवासे, बिजली,सड़क, पानी, खेती के लिए जमीन जैसी सुविधाएं नहीं थीं। यहां तक कि इन लोगों को अपनी पसंद का प्रधान चुनने का अधिकार भी नहीं था। 2017 में हमारी सरकार बनी तो हमने वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव घोषित कर शासन की सभी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ दिलाया। आज यहां हर एक परिवार के पास अपना पक्का आवास, शौचालय, खेती के लिए जमीन का पट्टा है। विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब इन लोगों को वन विभाग या पुलिस के शोषण का शिकार नहीं होना पड़ेगा।
जंगल की सुरक्षा जरूर करना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान वनटांगियों से अपील की कि वे जंगल की सुरक्षा जरूर करेंगे। जंगल को ना तो खुद नुकसान पहुंचाएंगे और ना ही किसी को नुकसान पहुंचाने देंगे। उन्होंने कहा कि वन सुरक्षा से है, पहचान बनेगी और जंगल बचे रहेंगे तो समृद्धि आएगी जिसका लाभ वनटांगिया लोगों को भी मिलेगा।
बच्चों को खूब पढ़ाइए, सरकार ने की हर तरह की व्यवस्था
सीएम योगी ने यह भी अपील की की वनटांगिया लोग अपने बच्चों को खूब पढ़ाएं। बच्चों की पढ़ाई को लेकर सरकार ने हर तरह की व्यवस्था कर रखी है। बालिकाओं को तो स्नातक तक मुफ्त शिक्षा दी जा रही है । मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार स्नातक और परास्नातक में पढ़ने वाले युवाओं को मुफ्त टैबलेट या स्मार्ट फोन देने जा रही है ताकि उनकी ऑनलाइन पढ़ाई में कोई दिक्कत न आने पाए।
यूपी में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये की कमी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की मुफ्त जांच इलाज और मुफ्त वैक्सीन की सुविधा देने के साथ थी जनहित में एक और बड़ा निर्णय लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कई गुना बढ़ोतरी का असर देश में भी देखा जा रहा था। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। इससे डीजल के रेट में 10 और पेट्रोल के रेट में 5 रुपये की कमी आई है। सीएम योगी ने बताया कि राज्य सरकार ने डीजल व पेट्रोल की कीमत 12-12 रुपये कम करने की घोषणा की है। इससे महंगाई पर अंकुश लगेगा और लोगों को सस्ता समान मिलेगा। किसानों-नौजवानों को भी बहुत फायदा होगा।