गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल के निर्देश पर नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ ग्रस्त मोहल्लों मोहरीपुर, द्वारिकापुरी कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया। मुख्य सफाई निरीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव के साथ बरगदवां पहुंचे उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने जलभराव प्रभावित लोगों के घरों से जलकल के टैंकर द्वारा पानी की निकासी के कार्य को देखा।
स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनी। इसके बाद वार्ड नंबर 10 (राजेंद्र नगर पश्चिमी) के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित द्वारिकापुरी कॉलोनी पहुंचे जहां मनोनीत पार्षद धर्मदेव चौहान एवं स्थानीय लेखपाल रिंकी शर्मा, लेखपाल नेहा पांडे व स्थानीय नागरिकों आदि से वार्ता करके समस्याओं से अवगत हुए। द्वारकापुरी कॉलोनी के बाढ़ प्रभावित नागरिकों की सुविधा के लिए उपसभापति ने उप जिलाधिकारी सदर से वार्ता करके नाव की मांग की है। उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने बताया कि स्थानीय नागरिकों के अनुरोध पर द्वारकापुरी कॉलोनी गेट पर सहायक अभियंता जलकल संजय वर्मा से वार्ता करके जलकल द्वारा पेयजल हेतु एक टैंकर दोपहर बाद लगा दिया गया था।