
गोरखपुर। गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राजघाट के रामघाट पर जलस्तर कम करने के लिए इंद्रदेव और मां गंगा का पूजन अर्चन किया गया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदिअंश ने कहा कि इस दैविक आपदा से निजात पाने के लिए पूजा-अर्चना और यज्ञ किया गया।
देश में आपदाओं के साथ-साथ जनता पर परेशानियों का अंबार गिर रहा है। इस सरकार में जनता खुशी की तरफ आगे बढ़ने के बजाय केवल परेशानियों से जूझ रही है।आदिअंश गांधी ने कहा कि मैं जनता की परेशानियों को समझता हूं और मेरी पूरी टीम और कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की जनता के साथ ईमानदारी से खड़ी है। हमें आशा है, कि लोगों की परेशानियां जल्द से जल्द अपना रास्ता बंद कर देंगी और देश फिर से आजाद भारत की तरफ आगे बढ़ेगा।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.