गोरखपुर। एडीएम प्रशासन डॉ चतुर्भुजी गुप्त हुये सेवानिवृत्त। जिला अधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एडीएम प्रशासन डॉक्टर चतुर्भुजी गुप्त को डीएम विजय किरन आनंद ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र सहित अन्य साजो सामान के साथ विदाई दी।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि सेवानिवृत्त लाभ का अगर कोई प्रपत्र रह गया हो तो एडीएम साहब मुझे अवगत कराएं। उसे अभी हम पूरा करा कर उन्हें सौंप देगे लेकिन एडीएम प्रशासन के सेवानिवृत्त होने से 1 माह पूर्व ही सभी प्रपत्र को पूर्ण करते हुए संबंधित कार्यालय के कर्मचारियों ने पत्रों को सौंप दिया था। जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। सेवानिवृत्त एडीएम प्रशासन डॉक्टर चतुर्भुजी गुप्त 32 वर्ष 4 माह प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवा देते हुए 19 जनवरी 2019 को एडीएम प्रशासन गोरखपुर का पदभार संभालते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वच्छ व ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ के साथ अपनी सेवा देते हुए आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए।
डॉ गुप्त मूलतः सिद्धार्थनगर जनपद के स्थाई निवासी वर्तमान में राजधानी लखनऊ में अपना आशियाना बना लिया है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएससी एमएससी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद 1989 से अपनी सेवा ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा देते हुए सेवानिवृत्त आज हुए डॉ गुप्त के दो पुत्र एक पुत्री अपनी शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर अपने अपने-अपने रोजगार व सेवा में लगे हुए हैं। विदाई समारोह में प्रमुख रूप से एडीएम वित्त/प्रभारी एडीएम सिटी राजेश कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव अपर नगर मजिस्ट्रेट पंकज दीक्षित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भरत लाल श्रीवास्तव व कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता सहित कलेक्ट्रेट के समस्त प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।