गोरखपुर।
राष्ट्रीय गौरव और राष्ट्रीय स्वाभिमान का जागरण हमें अपने कर्तव्यों से विचलित नहीं होने देता । राष्ट्र की चतुर्मुखी प्रगति का मंत्र इसी विचार में निहित है । आज यदि हम अपने राष्ट्र में सुविधा संपन्न जीवन जी रहे हैं और अपनेपन की भावना से राष्ट्र की व्यवस्था के प्रति अपने भरोसे को ज़ाहिर कर पा रहे हैं तो इसके पीछे उन अमर बलिदानियों का अहम् योगदान है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्रीय अस्मिता को अक्षुण्ण रखा । उक्त बातें राष्ट्र वंदन समिति, गोरखपुर के द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम में शहादत देने वाले अमर बलिदानियों और चौरीचौरा काण्ड के नायकों की स्मृति में निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा में महानगर के सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर अरुण प्रकाश मल्ल ने बतौर मुख्य वक्ता कहीं।
उन्होंने स्वतन्त्रता संग्राम में गोरखपुर के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि इस धरती ने पंडित बिस्मिल के बलिदान को देखा है, चौरीचौरा काण्ड की आहुतियों की जो लपट इस धरती से उठी थी उसने पूरे देश के जनमानस को प्रभावित करने का कार्य किया था । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी विजय खेमका ने कहा कि समाज के मूल्यों और आदर्शों का निर्माण हम स्वयं करते हैं । आज स्थानीय स्तर पर शासन और राजनीति में सेवाभावी कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है जो निज उत्थान की अपेक्षा लोक उत्थान हेतु अपना सर्वस्व समर्पित करने की भावना रखें । कार्यक्रम के आरंभ में भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन एवं पूजन हुआ। इसके बाद गोलघर कचहरी चौराहे से होते हुए गणेश चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसका समापन वापस चेतना तिराहे पर हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजू लुहार का,सरदार जसपाल सिंह, सत्या पांडे सुनीषा श्रीवास्तव, डॉक्टर आरपी शुक्ला, राजा त्रिपाठी, विनीता पांडे, अनुराग, पंकज, कंचन लता खेमका, माया गुप्ता, रूप रानी, जगनैन सिंह नीटू, मुकेश, देवीलाल, संजय आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।