
गोरखपुर। पुलिस प्रशासन की तरफ से 15 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रक्तवीर युवा क्लब की तरफ से जोरदार प्रयास किया जा रहा है। रक्तवीर युवा क्लब के संरक्षक शिवांबुज पटेल ने बताया कि इसके लिए वाट्सग्रुप बनाया गया है। अब तक 50 से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। इसके लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी से अनुमति मिल गई है। पुलिस लाइन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों के साथ ही शहर के अन्य लोग भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के साथ आपातकालीन परिस्थितियों, कैंसर पीड़ितों, किडनी फेल, असहाय बुर्जगो, बच्चों और महिलाओं के लिए यह रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान करने के लिए 8543804199 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
Youtube Videos
Sorry, there was a YouTube error.