-
गांव वालों ने एसडीएम से लगाई गुहार, दिया ज्ञापन
-
कई साल से जमा कर रहे हैं नगर निगम में हाउस टैक्स
गोरखपुर। वार्ड-19 के इंद्राचक टोला के निवासियों ने मंगलवार को जमीन माफियाओं के खिलाफ मकान कब्जा करने की धमकी का आरोप लगाते हुए एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने कहा कि वे 1974 से वहां रह रहें हैं। पिछले दिनों राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ हिमांशु गुप्ता ने आकर जमीन और मकान खाली करने की धमकी देने लगे। उनका कहना था कि अगर मकान खाली नहीं किए तो जल्द ही जेसीबी मशीन से मकान को तोड़कर कब्जा कर लिया जाएगा।
वार्ड-19 के पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि इंद्राचक टोला में आज के समय में सैकड़ों परिवार रह रहे हैं। वे सभी मूलरूप से बहरामपुर के निवासी थे। सन् 1972 की बाढ़ में राप्ती नदी की कटान में पूरा गांव बह गया था। उसके बाद वहां के ग्रामिणों के अनुरोध पर शासन ने शंभूनाथ व विश्वनाथ निवासी शेषपुर शहर की जमीन के आराजी नंबर 366 को सन् 1974 में अधीग्रहित करके वहां पर सुव्यवस्थित तरीके से बसाया गया था।
उसके बाद से वहां के लोग पक्का मकान, टीन सेड व झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। 24 जुलाई को दोपहर दो बजे राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ हिमांशु गुप्ता मौके पर पहुंच कर अपने आप को संभूनाथ व विश्वनाथ का वारिस बताकर मकान पर कब्जा करने की धमकी देने लगे। जब मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो पैमाइश करके गांव को खाली करने की धमकी देते हुए कहा कि हम लोग जल्दी आएंगे और जेसीबी मशीन से पूरे मोहल्ले को तोड़कर कब्जा कर लेंगे।
पूर्व पार्षद राम भवन निषाद ने कहा कि इंद्राचक टोला में आज के समय में सैकड़ों की संख्या में मकान बनाए जा चुके हैं। बकायदा लोग हाउस, पानी और सीवर का टैक्स नगर निगम को देते आ रहे हैं। जिसकी रशीद सबके पास है। अभी तक कोई जमीन को खाली करवाने नहीं आया। अब अचानक लोग मालिकाना हक बताकर जमीन खाली करवाने की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान श्याम निषाद, अखिलेश, कृष्ण मोहन यादव, झिनक यादव, अनिरुद्ध यादव, किशोरी, भुवना सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।