• January 2, 2025
 कॉमेडियन श्याम रंगीला को पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर मोदी की मिमिक्री करना पड़ा भारी

नई दिल्ली: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price hike) की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है. सभी देशवासियों पर बोझ बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर जमकर मोदी सरकार की आलोचना हो रही है. इस बीच फेमस मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shaym Rangila) मु्श्किलों में पड़ गये हैं।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

श्याम रंगीला कॉमेडियन हैं। मिमिक्री गज़ब की करते हैं। ख़ासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। PM की ही मिमिक्री करके श्याम रंगीला की ख़ासी पहचान भी बनी है। लेकिन अब रंगीला पर मुकदमे की तैयारी हो रही है।  दरअसल रंगीला ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर एक सटायर वीडियो बनाया। इसमें वो PM मोदी के ही अंदाज में बोल रहे हैं और कीमतों पर तंज कस रहे हैं।वीडियो राजस्थान में श्रीगंगानगर के एक पेट्रोल पंप पर शूट किया गया था. इधर वीडियो वायरल हुआ, उधर पंप के मालिक सुरेंद्र अग्रवाल ने थाने में परिवाद देकर श्याम रंगीला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली।

इस खबर में हम आपको बताएंगे कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया जिससे लोग उन पर केस दर्ज करने की मांग करने लगे।

पेट्रोल पंप मालिक ने की केस दर्ज करने की मांग

गौरतलब है कि श्याम रंगीला ने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर एक वीडियो शूट (Video Shoot) किया था, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के अंदाज में कहा था कि मेरे प्यारे देशवासियों, राजस्थान के श्रीगंगानगर की जनता का गर्व से सीना चौड़ा हो गया है।

श्याम रंगीला ने मजाक भरे लहजे में पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि यहां पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए को छू गई है। भाइयों-बहनों आजाद भारत के इतिहास में आज तक ऐसी कोई सरकार नहीं आई, जो पेट्रोल को उसकी असली कीमत दिलवा पाए, पेट्रोल को उसका हक हमने दिलवाया है. ये वीडियो मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद से उनके लिए मुश्किल बढ़ गई है.

पीएम मोदी की मिमिक्री करके कसा तंज

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ रोड पर एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर उस वीडियो को शूट किया था. पेट्रोल पंप मालिक सुरेंद्र अग्रवाल ने कॉमेडियन रंगीला पर केस दर्ज करने की मांग की है. राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगा नगर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम (PM) की मिमिक्री कर उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा था।

झूठ बोलकर शूट किया वीडियो- पेट्रोल पंप मालिक

आपको बता दें कि पेट्रोल पंप मालिक ने श्याम रंगीला पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पेट्रोल पंप मालिक सुरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पत्रकार बनकर उन्हें फोन किया था. उसने उनसे फोटो लेने की परमिशन ली थी। लेकिन 17 फरवरी की शाम 5:30 से 6 बजे के बीच कुछ लोग बाइक पर पहुंचे और वीडियो बना लिया।

Youtube Videos

Related post