नई दिल्ली, : ईएसआई डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय, रायबरेली, उत्तर प्रदेश का उद्घाटन संपन्न हुआ । इस आयोजन में स्मृति जुबिन ईरानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार मुख्य अतिथि थीं । इस अवसर पर स्मृति जुबिन ईरानी, ने प्रसंता व्यक्त करते हुए कहा कि ईएसआई औषधालय, रायबरेली 1978 से किराए के भवन में संचालित था जिसे सरकार द्वारा अब इस परिसर का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से करवाते हुए रायबरेली की जनता को समर्पित किया जा रहा है । साथ ही ईरानी द्वारा कोविड़ राहत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मासिक पेंशन स्वीकृति पत्रों का विवरण किया गया। जिससे कोविड़ -19 महामारी से आई आपदा में ऐसे पीड़ित परिवारों को आर्थिक मजबूती प्रदान किया जा सके।
ईएसआई डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय, प्रगति पुरम, रायबरेली, उत्तर प्रदेश का निर्माण 933 वर्ग मीटर के परिसर में 2.27 करोड़ रुपये की लागत से हुआ । इस डिस्पेंसरी में 2 डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन इत्यादि उपलब्ध हैं । डिस्पेंसरी में आपातकालीन सेवाएं, ओपीडी, फार्मेसी, ऑक्सीजन सिलेंडर, जाँच मशीन इत्यादि की सेवाएँ प्रदान की गई हैं । इससे रायबरेली क्षेत्र 60 हज़ार ईएसआई लाभार्थियों को लाभ मिलेगा । साथ ही, प्रथम तल पर बने शाखा कार्यालय से भी लगभग 15 हज़ार श्रमिकों को नकद लाभ मिलेगा ।