Republic Day 2022: देश मना रहा है 73वां गणतंत्र दिवस, PM Modi ने देशवासियों को दी बधाई
- Home /
- ताजा ख़बरें /
- Republic Day 2022: देश मना रहा है 73वां गणतंत्र दिवस, PM Modi ने देशवासियों को दी बधाई
- ताजा ख़बरेंदेश
- January 26, 2022
- 0
- 2 min read









Republic Day 2022: आज पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) सेलिब्रेट कर रहा है. दिल्ली में समारोह को लेकर तैयारियां पूरी हैं. इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. बता दें समारोह को लेकर सुरक्षा के भी पुखता इंतजाम किए हैं. सुबह से ही जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही है. आइए जानते हैं कुछ खास बातें.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, ‘आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!’ वहीं देश के गृह मंत्री ने अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट करके सभी को बधाई दी.
गणतंत्र दिवस को खास सेलिब्रेट करने के लिए राजपथ पर विराट भारत की झलक दिखेगी. नए भारत की सैन्य ताकत से लैस इस समारोह में सांस्कृतिक विविधताओं की झलक देखने को मिलेगी.
शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम का शुभारंभ
बता दें राष्ट्रीय राजधानी के राजपथ पर कई नई पहल की योजना बनाई गई है, जिसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर की तरफ से शहीदों को शत शत नमन कार्यक्रम का शुभारंभ शामिल है.
कोरोना की वजह से देरी से होगा समारोह शुरू
कोहरे की वजह राजपथ पर परेड और फ्लाईपास्ट प्रदर्शन आधे घंटे की देरी से यानी सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. हर साल इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से शुरू होती थी. लेकिन इस बार कोविड 19 (Covid-19) की वजह से पिछली बार की तरह इस साल 2022 में भी कोई विदेशी स्पेशल गेस्ट नहीं आमंत्रित किया गया है.
छोटा होगा परेड का रूट
महामारी की वजह से इस बार परेड रूट को भी छोटा किया गया है. पहले रूट 8.3 Km होता था उसे घटाकर 3.3 Km किया गया है. 5 Km का रूट कम होने के बावजूद झांकियां लाल किले पर जाकर ही खत्म होंगी.