एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया माँक ड्रिल का अभ्यास
गोरखपुर। 11वीं एनडीआरएफ ने सिद्धार्थनगर में दीपक मीणा जिला अधिकारी की अध्यक्षता में भूकंप आपदा पर आधारित संयुक्त अभ्यास , एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अन्य हित धारकों के साथ सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा में किया गया।
सुबह 10.40 मिनट पर अचानक स्कूलों की आपातकालीन घंटी बजी। छात्रों को भूकंप आने की सूचना दी गई। क्योंकि छात्र पहले से ही, प्रशिक्षित हैं की भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए। इसलिए छात्र घबराए नहीं, बल्कि सावधानी से डेस्क के नीचे सर ढ़ककर बैठ गए और डेस्क को कसकर पकड़ लिया। भूकंप थमने के बाद छात्र खुले स्थान पर इकट्ठा हुए जहां उनका हेड अकाउंट किया गया। यह ड्रिल करीब 45 मिनट तक चला। इस दौरान स्कूल में एनडीआरएफ के 30 बचाव कर्मी मौजूद थे। ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा स्कूलों में पहुंचे और जायजा लिया ।
तत्पश्चात इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गई जो कि मौके पर सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम घटना स्थल पर पहुंच कर तुरंत ही बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया ।
एनडीआरएफ की टीम का यह कार्य देखते ही बन रहा था लोगों ने इसकी बहुत प्रशंसा की।
जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा की संस्तुति पर भूकंप पर आधारित मेगा मॉक एक्सरसाइज किया गया, जिसमें एनडीआरएफ, स्कूल स्टाफ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,मानव सेवा संस्थान सिद्धार्थनगर,स्काउट गाइड, एनवाईके, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों ने भाग लिया |