संभावित गोरखपुर क्रिकेट महोत्सव 10 अक्टूबर से
गोरखपुर। एडीजी जोन व पूर्व रणजी उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के सदस्य अखिल कुमार ने बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में प्रेस वार्ता कर पूर्वांचल के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार करने के लिए जनपद के 1294 गांव में गांव के मुखिया, ग्राम प्रधान द्वारा बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर खेल को संपन्न कराएंगे। उसके बाद बेहतर खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक स्तर पर करते हुए उसमें से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर पर चयन कर राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा।
एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों की सहभागिता राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नगण्य है। उत्तर प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम में भी पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ियों का कोई स्थान नहीं है। गोरखपुर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल व सुविधा प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री के विचारों को चरितार्थ करने हेतु गोरखपुर क्रिकेट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सर्वप्रथम जनपद के 4 विकास खंड गोला, खजनी, जंगल कौड़िया, भरोहिया का चयन किया गया है। बाद में जनपद के समस्त विकासखंड के ग्राम पंचायतों को इस वृहद प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा।
11 से 19 साल के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
यह प्रतियोगिता लेदर बॉल से अंडर-19, 20-20 प्रतियोगिता होगी। जिसमें 11 से 19 वर्ष तक के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता पीपीपी मॉडल आधारित होगी। जिसका वित्तपोषण स्पॉन्सर के द्वारा किया जाएगा। प्रशासन क्रिकेट महोत्सव के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में उसी ग्राम पंचायत के खिलाड़ी एक क्रिकेट टीम का गठन ग्राम पंचायत स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।
लेबल वन पर ग्राम पंचायतों का न्याय पंचायत अनुसार समूह बनाकर उनके बीच राउंड रोबिन आधार पर मैच कराया जाएगा। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित मापदंड के आधार पर सुनकर लेवल-2 अस्तर की न्याय पंचायत की टीम का गठन किया जाएगा।लेवल-2 स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित मापदंड के आधार पर चुनकर लेवल 3 स्तर की विकासखंड स्तर की टीम का गठन किया जाएगा। लेवल 3 असर की टीमों के बीच जनपद स्तर पर मैच आयोजित कराए जाएंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सभी सुविधाओं से संतृप्त राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने में मदद की जाएगी खिलाड़ियों को खेलने हेतु क्रिकेट किट की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। क्रिकेट महोत्सव के शुभारंभ होने की अनुमानित तिथि 10 अक्टूबर 2021 है।