गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक छात्रों से कह रहा है कि आज 23 मार्च है और भारत सरकार के तुगलगी फरमान फिर जारी हुआ है. ऐसे में आप सब बच्चों का स्कूल फिर बंद किया जा रहा है, क्योंकि कोरोना बढ़ रहा है. विद्यालय आज से 31 मार्च तक बंद रहेगा. टीचर (Teacher) कहता है कि पिछले साल भी यही हुआ था कि एक सप्ताह के लिए बंद किया गया था. लेकिन इसके बाद पूरे एक साल तक विद्यालय बंद कर दिया गया. इससे आपकी पढ़ाई का ज्यादा नुकसान हुआ. साथ ही टीचर सरकार से अपील कर रहा है कि वो लोग इस बार विद्यालय को बंद न करें नहीं तो मजबूरन उसे स्कूल के स्टाप और बच्चों को साथ धरना देना पड़ेगा.
वायरल हुआ प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद बीएसए ने एक जांच कमेटी उस स्कूल पर भेज दिया, जहां का ये वीडियो है. ये वीडियो डॉ. भीमराव अम्बेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटियामान सिंह, बांसगांव गोरखपुर का है. और वीडियो में बोलने वाले व्यक्ति का नाम दीपक कन्नौजिया है.