आजीविका : ग्रह-नक्षत्र का संयोग कुंभ राशि वालों के लिए आज व्यापार में सामान्य रूप से परिणाम देने वाला ही रहेगा। किसी भूमि/मकान/फ्लैट आदि की खरीदारी के लिए कोई भी बयाना राशि देने से पहले भूमि संबंधी कागजात व प्रोजेक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के प्रति सतर्क रहें अन्यथा कोई धोखा होने की आशंका हो सकती है। व्यापारिक क्षेत्र में किसी अनजान ग्राहक या पार्टी से माल वापसी को लेकर बहसबाजी हो सकती है। नौकरी पेशा वर्ग के जातकों के ऑफिस का माहौल में थोड़ा काम को लेकर तनाव आ सकता है।
पारिवारिक जीवन : परिवार में आपसी रिश्तों में गंभीरता दिखेगी और एक-साथ मिलकर पूजा करेंगे। जीवनसाथी के साथ खरीदारी पर जा सकते हैं और घर का जरूरी सामान भी खरीदेंगे। विवाह हेतु प्रयासरत जातकों को सुखद समाचार मिलेगा।
आज आपकी सेहत : मौसम में परिवर्तन आने की वजह से छाती पर कफ जमा होने की शिकायत हो सकती है। ठंडे पदार्थों से नुकसान हो सकता है।
आज कुंभ राशि के उपाय : ज्ञान प्राप्ति के लिए छोटी दिवाली पर मां काली, हनुमानजी और मां लक्ष्मी की पूजा के साथ भगवान गणेश की पूजा करें और दूर्वा अर्पित करें।