दिवाली से पहले UP में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने VAT कम करने को लेकर बुलाई बैठक
सीएम योगी आदित्य नाथ ने वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है. शाम 5.30 बजे सीएम आवास पर होने वाल इस बैठक में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ जमाखोरी, कालाबाजारी पर भी चर्चा होगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दिवाली (Diwali 2021) से पहले प्रदेशवासियों को राहत देने जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती (Petrol Diesel Price) कीमतों पर राहत देने के लिए सीएम योगी आज शाम 5.30 बजे लखनऊ (Lucknow) स्थित सरकारी आवास पर एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के लिए चर्चा हो सकती है.
जमाखोरी पर भी होगा चर्चा
जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्य नाथ ने वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है. शाम 5.30 बजे सीएम आवास पर होने वाल इस बैठक में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ जमाखोरी, कालाबाजारी पर भी चर्चा होगी. सीएम योगी पहले ही यूपी के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को जमाखोरी और कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए निर्देश दे चुके हैं.
लखनऊ में सौ के पार पहुंचा पेट्रोल
इस समय प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये से अधिक कीमत पर बिक रहा है, जबकि डीजल भी शतक लगाने के करीब है. ऐसा माना जा रहा चुनावी साल होने की वजह से योगी सरकार वैट की दरों में कटौती का फैसला करते हुए प्रदेशवासियों को कुछ राहत दे सकती है. इस समय राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.22 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल का भाव 97.48 रुपये प्रति लीटर है.
गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतों में सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का 60 प्रतिशत हिस्सा शामिल होता है वहीं डीजल का 54 प्रतिशत हिस्सा होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32 रुपये 90 पैसे होती है जबकि डीजल पर यह 31 रुपये 80 पैसे होती है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन बदलती रहती हैं. इन कीमतों को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय किया जाता है.