>गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में सिर्फ 2 घंटे बिताने के लिए लोगों को 10 रुपए की बजाए अब 50 रुपए देने होंगे। यह फैसला रेलवे विभाग के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया है। यानी रेलवे विभाग ने प्लेटफार्म टिकटों का दाम बढ़ा दिया है। इस दौरान 30 अप्रैल तक बढ़े हुए दाम पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री होगी। हालांक विभिन्न स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की कीमतें अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार गोरखपुर सहित लखनऊ मंडल के 12 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। पहले दिन गोरखपुर जंक्शन पर लगभग 60 टिकटों की बिक्री हुई थी, जबकि अन्य दिनों में करीब 15 सौ टिकटों की बिक्री हो जाती थी। जानकारों के अनुसार यात्री रेलवे के काउंटरों और स्टेशन से बाहर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) से भी प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते हैं। मोबाइल यू.टी.एस. एप से भी प्लेटफार्म टिकटों की बुकिंग हो सकेगी।