• January 2, 2025
 महिला को स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने चालान काट भेजा जेल

पंकज त्यागी, नोएडा।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें 2 लड़कियां बाइक से स्टंट करती नजर आ रही हैं। जिसमें एक फीमेल बाइक राइडर ने अपनी दोस्त को कंधे पर बैठाकर गाजियाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में बुलेट चलाती हुई नजर आ रही हैं।

इस खतरनाक स्टंट का जब वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने उन्हें महिला सशक्तिकरण की मिसाल बताया, तो कुछ ने कहा सिर्फ पुरुष ही सारे मजे क्यों उठाएं? (Why Should Boys Have All The Fun?). हालांकि, गाजियाबाद पुलिस का रिएक्शन सबसे अलग रहा।

गाजियाबाद पुलिस ने काटा 11 हजार का चालान
पुलिस ने महिला राइडर के इस गजब के स्टंट पर चालान भी गजब का काटा। महिला ड्राइवर मंजू देवी को अपने इस कारनामे के लिए अब 11 हजार रुपये भरने होंगे, क्योंकि 3 धाराओं के तहत उनपर फाइन लगाया गया है।

1. बिना हेलमेट राइड करने की वजह से 1,000 रुपये फाइन
2. राज्य सरकार से लिखित अनुमति लिए बिना सार्वजनिक जगह पर स्पीड का प्रदर्शन करने की वजह से 5,000 रुपये फाइन
3. धारा 3 या धारा 4 का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाने की वजह से 5,000 रुपये फाइन

Youtube Videos

Related post