- कार्यालय के सभी संभागों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
गोरखपुर। नवागत डीआईजी ने किया पदभार ग्रहण गुरु गोरखनाथ बाबा का दर्शन कर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। अपने कार्यालय के सभी संभागों का किया निरीक्षण दीया संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश। 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी मृदुभाषी सरल स्वभाव के डीआईजी रेंज जे रविंदर गौड़ ने किया पदभार ग्रहण मूल रूप से आंध्र प्रदेश के महबूब नगर के रहने वाले श्री गौड़ देर रात मंगलवार को गोरखपुर पहुंच गए थे आज प्रातः काल गोरखनाथ मंदिर गोरक्षनाथ बाबा का आशीर्वाद लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया मंदिर पर आने वाले हर व्यक्तियों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा तभी बाबा श्री गोरक्षनाथ जी का दर्शन कर सकेगा
मंदिर परिसर में एलआइयू एव सिविल पुलिस के जवान सादे व वर्दी में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने ड्यूटी कर रहे हैं मंदिर परिसर में आने वाले हर व्यक्तियों पर नजर रखा जायेगा गोरखपुर रेंज को अपराध मुक्त बनाने के लिए जिलों के कप्तानों व वरिष्ठ अधिकारियों से रायमशवरा कर रेंज को अपराध मुक्त बनाया जाएगा एवं अपराध नियंत्रण के लिए पारदर्शिता को जरूरी बताया डीआईजी अपने कार्यालय के सभी संभागों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गोरखपुर आने से पहले श्री गौड़ मिर्जापुर के डीआईजी पद पर कार्यरत रहते हुए अपने कार्यों को कुशलतापूर्वक निर्वाह किये अब गोरखपुर रेंज के डीआईजी के पद अपने दायित्व का कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। श्री गौड़ लखनऊ मेरठ बरेली मुरादाबाद एसएसपी उन्नाव एसपी रहते हुए अपने कर्तव्यों का कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन किया है।डीआईजी श्री गौड़ ने कहा कि हमारे कार्यालय में आने वाले हर फरियादियों को न्याय संगत न्याय देना हमारा पहला कर्तव्य हैं वही फरियादियों के बीच मधुर संबध बनाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी कहा जाता है कि जब अपराध और अपराधी के बारे में पुलिस तंत्र को सटीक सूचना और जानकारी होगी तभी अपराध मुक्त वातावरण बनाया जा सकता है और ऐसा तभी संभव है, जब जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध होगा। पुलिस की छवि जनता के बीच अच्छी बनाने का मकसद भी कुछ इसी से जुड़ा है
जनता से मधुर संबध होंगे तो जनता भी एक दोस्त की तरह पुलिस से बात कर सकेगी और कोई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस से साझा कर सकेगी। पुलिस के सख्त रवैये के कारण कई मामलों में जनता पुलिस से जानकारी साझा करने में हिचकती है। इसी को लेकर यहां जनता और पुलिस के बीच की दूरी मिटाने के प्रयास किए जाएंगे जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा गोरखपुर रेंज को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।