
-मैनेज करने में लगे रहे कोतवाल
गोरखपुर : अभी शाहपुर थाने में जमीन कब्जा कराने के आरोप थानाध्यक्ष, हल्का प्रभारी व आरक्षी के निलंबन का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बड़हलगंज पुलिस ने जमीन के विवाद में ओझौली गांव के दो युवकों को थाने लाकर जबरजस्त पिटाई कर दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सीएचसी में मेडिकल प्राथमिक चिकित्सा कराते समय गांव के बृजभूषण व दीनानाथ पुत्र छंगेलाल गौड़ ने बताया कि मंगलवार को हम लोग घर के सामने अपनी खरीदी हुई जमीन पर रहने के लिए झोपड़ी डाल रहे थे तभी मेरे पड़ोसी राजमंगल गौड़ ने विवाद करते हुए हल्का दरोगा से शिकायत कर दी। दरोगा ने हम लोगों को शाम को थाने बुला लिया। रात में हम लोगों की जमकर पिटाई की। हम लोग रातभर दर्द से तड़पते रहे और जब दवा की मांग की तो गालियों की बौछार कर दी। सुबह थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से हम लोगों को अस्पताल लाया गया। जिसमें दीनानाथ की हालत गंभीर है। वह पैर से चल नहीं पा रहा था। उसकी हालत खराब देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मैनेज करने में लगे रहे कोतवाल : इस घटना से स्तब्ध कोतवाल मामले को मैनेज करने में लगे रहे। उन्होंने पीड़ित युवकों से उसके पड़ोसी के खिलाफ तहरीर लिया और कहा कि युवकों के पड़ोसी पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। मैंने दरोगा को बहुत डांट-फटकार लगाई है। पीड़ित युवकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
Youtube Videos
















