गोरखपुर। युवा कांग्रेस गोरखपुर द्वारा जिलाध्यक्ष ई. अभिजीत पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में मोदी सरकार के जुमलों की तख्ती लेकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बेरोजगारों के संग शास्त्री चौराहा से एंप्लॉयमेंट ऑफिस गोरखपुर तक अर्धनग्न पैदल मार्च निकाल कर एंप्लॉयमेंट ऑफिस पर कद्दू को केक के रूप में काटकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया।
मार्च के दौरान आक्रोशित युवा कांग्रेसियों ने कहां की मौजूदा समय में बेरोजगारी एक राष्ट्रीय मुद्दा है जिसकी जिम्मेदार पूर्णतः वर्तमान की मोदी सरकार है। आज केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की गलत नीतियों का असर है कि पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई के इस दौर में बेरोजगारी देश और प्रदेश के नौजवानों के लिए एक अभिशाप के समान है। जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले देश के नौजवान से प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था जो कि पूर्ण रूप से जुमला साबित हुआ। केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय मुद्रितकरण पाइपलाइन योजना के तहत नौजवानों को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने का प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी के नक्शे कदम पर चलते हुए आम जनमानस की मेहनत की कमाई से दिए हुए टैक्स के पैसों से सिंचित सरकारी संपत्तियां अपने चंद पूंजीपति मित्रों के हाथों में देने का प्रयास कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप देश और प्रदेश के नौजवानों का शोषण निश्चित है।
अभिजीत पाठक ने कहां की जब तक देश और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकारें नौजवानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर संवेदनशील नहीं होती तब तक युवा कांग्रेस युवा कांग्रेस देश के नौजवानों की हक की लड़ाई सड़क पर लड़ती रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य महेंद्र मोहन तिवारी ””गुड्डू””, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित पाण्डेय,बादल चतुर्वेदी, अनिल दुबे,प्रदेश सचिव प्रभात पाण्डेय,शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस आदिअंश गांधी,रोहन पाण्डेय,ई०अमित कन्नौजिया,सुशील ओझा,शिवम चतुर्वेदी,अखिलेश्वर द्विवेदी, आशुतोष श्रीवास्तव,मनीष सिंह,अनिकेत सिंह,अविनाश साहनी,नज़रे आलम,केतन तिवारी,गुलाब साहनी,विजय साहनी,फकरुद्दीन मिर्ज़ा,सहित तमाम युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे ।
————