
खबरी इंडिया, गोरखपुर।
गीडा थानाक्षेत्र के नेवास गांव में गुरुवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने पाले खां के ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया । इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में युवक का शहर के निजी नर्सिग होम में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गुरुवार की रात गीडा थानाक्षेत्र के नेवास गांव के रहने वाले पाले खां पर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया । जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने यह हमला पुरानी रंजिश में किया है । घायल को परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पाले खान का गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश है। आरोप है कि इसी रंजिश में घर पर धावा बोल बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।
घटना की जानकारी हाेते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने परिजनों से पूरे टना के बारे में जानकारी ली। चौकी इंचार्ज विवेक रंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना की वजह आपसी रंजिश बतायी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Youtube Videos
















