- गोरखपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने घर पर ही विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लेने की सुविधा दे दी है।
खबरी इंंडिया, गोरखपुर। गोरखपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने घर पर ही विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लेने की सुविधा दे दी है। ताकि सामान्य रूप से बीमार होने पर लोगों को घर से न निकलना पड़े और घर बैठे ही अपना बेहतर उपचार करा सकें।
कोविड नियमों का करें पालन
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच लोगों से अपील की जा रही है कि वे घर से बाहर न निकलें। बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर निकलें और शारीरिक दूरी का पालन करें। लेकिन जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कालेज व एम्स के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि शारीरिक दूरी का पालन कठिन हो रहा है। ऐसे में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए विभाग ने कुछ विशेषज्ञ डाक्टरों के मोबाइल नंबर जारी कर दिया है। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर परामर्श ले सकता है। सामान्य रूप से बीमार होने पर उसे अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है।
सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विशेषज्ञ डाक्टरों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं, ताकि सामान्य रूप से बीमार होने पर लोग घर से ही परामर्श ले सकें। उन्हें अस्पताल में न आना पड़े।
इन डाक्टरों के नंबर किए गए जारी
- जनरल सर्जरी, डा. ओपी सिंह- 9415066877
- डा. बीपी मल्ल- 9415828270
- मेडिसिन, डा. प्रशांत सिंह- 7798884118
- डा. महेश चौधरी- 9452758954
- डा. सोनू केशरवानी- 9415282225
- बाल रोग, डा. राघव अग्रवाल- 9761197699
- डा. सुशील- 8004707024
- डा. अजय- 9415285316
- नाक, कान, गला रोग, डा. डीके मौर्य- 8896871889
- डा. आलोक अग्रहरि- 8392800551
- मानसिक रोग, डा. अमित शाही- 7905175717
- चर्म रोग, डा. नवीन कुमार वर्मा- 9415076840
- हृदय रोग, डा. केके शाही- 8318723383
- डा. रोहित गुप्ता- 8650509292
- हड्डी रोग, डा. आरके सिंह- 9369273107
- डा. पीके त्रिपाठी- 9559190116