• April 18, 2025
 प्रयागराज में बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं अमेरिका से आए योगी, देखकर हैरान हो रहे लोग

खबरी इंंडिया, प्रयागराज।  यूपी के विधानसभा चुनाव में प्रचार के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. संगम नगरी प्रयागराज में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल भी खास अंदाज देखने को मिले जो बीजेपी के पक्ष में माहौल जुटाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. इनका नाम दयाशंकर हैं जो सात समंदर पार यानी अमेरिका से प्रयागराज पहुंचे हैं और योगी आदित्यनाथ की ही तरह वेश-भूषा पहनकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

वैसे तो दयाशंकर उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं, लेकिन धर्म के प्रचार के सिलसिले में पिछले काफी सालों से अमेरिका में रह रहे हैं. डा दयाशंकर सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई भी हैं. उनके जैसा पहनावा-कद काठी, बाल और बिल्कुल वहीं अंदाज होने की वजह से लोग इन्हें कई बार योगी आदित्यनाथ ही समझ लेते हैं. प्रयागराज में वह बीजेपी के कार्यक्रमों और दूसरी जगहों पर जब भी जाते हैं तो वो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. सीएम योगी के हमशक्ल दयाशंकर को लोग घेर लेते हैं और उनके साथ तस्वीरें और सेल्फी लेना शुरू कर देते हैं. दयाशंकर का कहना है कि सीएम योगी का हमशक्ल होना महज इत्तफाक है, लेकिन योगी जिस तरीके से सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं, उसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं, उससे वह उनके जबरदस्त प्रशंसक हैं. वो चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाएं. दयाशंकर कई बार पीएम मोदी और सीएम योगी से मुलाकात कर चुके हैं. बहरहाल प्रयागराज के चुनावी संग्राम में सीएम योगी के हमशक्ल होने की वजह से वो लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी बने हुए हैं.

Youtube Videos