खबरी इंंडिया, उत्तर प्रदेश।यूपी सरकार ने राज्य की सहकारी गन्ना समितियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने यह जानकारी दी है। भूसरेड्डी प्रदेश की सहकारी गन्ना समितियों के निबंधक भी हैं। उन्होंने बताया कि सहकारी गन्ना समितियों के कार्मिकों की ओर से राज्य सरकार से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की लगातार मांग की जा रही थी। कार्मिकों की इसी मांग का संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया गया कि जिन सहकारी गन्ना समितियों में सातवां वेतनमान अनुमन्य किया जा चुका है उनके कार्मिकों को महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई किस्त की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
निबंधक ने बताया कि सहकारी गन्ना समितियों के कार्मिकों को उच्चीकृत वेतनमान का लाभ प्रदान करने के साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते की किस्त का लाभ दिए जाने से पूर्व गन्ना समितियों की वित्तीय स्थिति का आंकलन किया गया और संस्था हित को ध्यान में रखते हुए बढ़े हुए डी.ए.के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में सक्षम पायी गयी प्रदेश की गन्ना समितियों में लागू छठे वेतनमान को उच्चीकृत कर सातवां वेतनमान अनुमन्य किया गया है। उच्चीकृत वेतनमान के तत्काल बाद नये साल में बढ़े हुए महंगाई भत्ते की किस्त दिये जाने का निर्णय भी लिया गया।