• October 2, 2023
 महा विशुबा संक्रांति पर विश्व शांति होमयज्ञ आयोजित

खबरी इंडिया, कटक। महा विशुबा संक्रांति एवं ओड़िया नव वर्ष के शुभावसर पर 14 अप्रैल 2022 गुरुवार को आनंदम फाउंडेशन ने “विश्व शांति होमयज्ञ” का आयोजन ओड़िशा के कटक जिले के अंतर्गत चौद्वार, अग्रहाट में ‘वरेंडीहूरा’ नामक आदिवासी ग्राम में माँ …. पीठ में किया ।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
2bee3301-ae1b-4f0f-9337-62d3f0fe40cf

कार्यक्रम की आरंभ सुबह 10 बजे वैदिक मंत्रों, भजन और गायत्री परिवार, चौद्वार शाखा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुआ। ग्रामीण निवासी श्री शंकर हेंब्रम तथा उनकी पत्नी श्रीमती सपनी हेंब्रम ने यजमान का दायित्व निभाया।

अपराह्न 3 बजे पूर्णाहुति और प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री जन्मेजय साहू (संयुक्त सचिव), श्री अशोक कुमार नायकऔर श्री सागर हेम्रम (कार्यकार्ता) ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। पूरे ग्रामवासियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ सहभागिता निभायी। ग्रामीणों के अलावा अन्य 26 आमंत्रित अतिथियों ने भी अनुष्ठान में भाग लिया। इस शुभावसर पर आनंदम फाउंडेशन के महासचिव श्री मनोज दास भी उपस्थित रहे।