• October 12, 2024
 पैसों की है जरूरत तो बिना किसी डॉक्यूमेंट के PF अकाउंट से निकालें 1 लाख रुपये

नई दिल्ली। EPFO ने अपने सब्‍सक्राइबर्स के लिए बड़ी सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत कोई भी मेंबर जरूरत पड़ने पर बिना कोई दस्‍तावेज जमा किए अपने पीएफ अकाउंट से 1 लाख रुपये तक निकाल (PF Withdrawal) सकता है। ईपीएफओ नौकरीपेशा लोगों को मेडिकल एडवांस क्लेम (Medical Advance Claim) के तहत यह सुविधा दे रहा है। ईपीएफओ ने ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर ये जानकारी दी है।

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

ईपीएफओ ने कहा कि अगर जानलेवा बीमारी होने पर मरीज को अस्‍पताल में भर्ती कराने के लिए तत्‍काल 1 लाख रुपये की जरूरत है तो पीएफ अकाउंटहोल्‍डर इस सुविधा से फायदा ले सकता है।मेडिकल एडवांस क्लेम करने वाले कर्मचारी के मरीज को सरकारी/पब्लिक सेक्टर यूनिट/CGHS पैनल अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। अगर इमरजेंसी में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है तो इस बारे में जांच की जाएगी। इसके बाद ही आप मेडिकल क्लेम के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं। सुविधा के तहत आप सिर्फ 1 लाख रुपये तक एडवांस निकाल सकते हैं। अगर आप वर्किंग डे में आवेदन कर रहे हैं तो अगले ही दिन आपका पैसा खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। ये पैसा या तो कर्मचारी के खाते में या फिर अस्पताल को भी सीधे ट्रांसफर किया जा सकता है।

अप्लाई करने के अगले दिन मिल जाएंगा पैसा 
मेडिकल एडवांस क्लेम करने वाले कर्मचारी के मरीज को सरकारी/पब्लिक सेक्टर यूनिट/CGHS पैनल अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। अगर इमरजेंसी में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है तो इस बारे में जांच की जाएगी। इसके बाद ही आप मेडिकल क्लेम के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं। सुविधा के तहत आप सिर्फ 1 लाख रुपये तक एडवांस निकाल सकते हैं। अगर आप वर्किंग डे में आवेदन कर रहे हैं तो अगले ही दिन आपका पैसा खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। ये पैसा या तो कर्मचारी के खाते में या फिर अस्पताल को भी सीधे ट्रांसफर किया जा सकता है।

पैसा कैसे निकाल सकते हैं
अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के 45 दिन के भीतर मेडिकल स्लिप जमा करनी होती है। बता दें कि आपके फाइनल बिल को एडवांस रकम के साथ एडजस्ट कर दिया जाता है। आइए समझते हैं कि आप पैसा कैसे निकाल सकते हैं…
>> ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम ले सकते हैं।
>> unifiedportalmem.epfindia.gov.in से भी एडवांस क्लेम किया जा सकता है।
>> यहां आपको ऑनलाइन सेवाओं पर क्लिक करना है।

>> अब आपको क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी) भरना होगा।
>> इसके बाद में अपने बैंक अकाउंट के आखिरी के 4 अंक एंटर करके वेरिफाई करने होंगे।
>> अब आपको Proceed for Online Claim पर क्लिक करना है।
>> ड्रॉप डाउन से PF Advance को (Form 31) सलेक्ट करना है।
>> इसके बाद में आपको पैसा निकालने का कारण भी देना होगा।
>> अब आपको अमाउंट एंटर करनी है और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
>> इसके बाद में अपनी एड्रेस की डिटेल्स फिल करें।
>> Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को एंटर करें।
>> अब आपका क्लेम फाइल हो जाएगा।

Youtube Videos

Related post