
खबरी इंडिया, गोरखपुर। मंगलवार की शाम करीब 5 बजे सफाईकर्मी का शव सड़क पर रखकर परिजनों ने वाराणसी- गोरखपुर राजमार्ग को जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि नगर निगम की ओर से उसके परिजनों को मुआवजा व किसी एक स्वजन को सरकारी नौकरी दिया जाए और केस दर्ज कर आरोपित चालक को पुलिस गिरफ्तार करे। जाम की सूचना पर तत्काल गीडा, सहजनवां, राजघाट व बेलीपार की पुलिस और नगर निगम के व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और परिजनों से मान मनौव्वल के बाद मामला शांत कराया।
पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्राली को कब्जे में लेते हुए आरोपी ड्राइवर के खिलाफ के केस दर्ज कर लिया। साथ ही प्रशासन ने मृतक के परिवार को दुर्घटना बीमा के 8.50 लाख रुपए देने के साथ ही पत्नी को पति की जगह नगर निगम में नौकरी का भी आश्वासन दिया। नगर निगम की ओर से मृतक के परिवार को एक लाख रुपए तत्काल और 7.50 लाख रुपए अगले 10 दिनों के अंदर दिए जाने के साथ ही पत्नी को पति की जगह नौकरी देने का लिखित आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि नगर निगम की ओर से इसकी घोषणा सोमवार को घटना के तत्काल बाद ही कर दी गई थी। क्योंकि मृतक के परिवार को मिलने वाली राशि मृतक के दुर्घटना बीमा से मिलनी पहले ही तय थी। बावजूद इसके नाराज परिवार के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया
गीडा इलाके का रहने वाला था सफाईकर्मी
30 वर्षीय सफाईकर्मी शिवशंकर निषाद गीडा थानाक्षेत्र के नौसढ़ पासवान ढाले का रहने वाला था। सोमवार को वह राजघाट के राप्ती नदी पुल पर सफाई का कार्य कर रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर- ट्राली ने उसे रौंद दिया। शिवशंकर गोरखपुर नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उधर चालक ट्रैक्टर- ट्राली छोड़कर फरार हो गया। मंगलवार की शाम को पोस्टमार्टम से शव मिलने के बाद परिजनों ने नौसढ़ चौराहे के पास सड़क पर शव रखकर वाराणसी- गोरखपुर राजमार्ग को जाम कर दिया।
Youtube Videos
















