• April 24, 2025
 इस्तीफे के बाद दारा सिंह को मनाने आगे आए केशव प्रसाद मौर्य, बोले- ‘डूबती नाव की सवारी अच्छी नहीं’

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है. जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूँगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा. बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये.”

उत्तर प्रदेश में चुनावों (UP Assembly Election 2022) की घोषणा के साथ ही दलबदल भी शुरू हो गया है. दो दिनों में दो दिनों के अंदर दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा दिया था. वहीं, बुधवार को मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chouhan) ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. माना जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उनके इस्तीफे के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) उन्हें मनाने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है. जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूँगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा. बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये.”

08c43bc8-e96b-4f66-a9e1-d7eddc544cc3
345685e0-7355-4d0f-ae5a-080aef6d8bab
5d70d86f-9cf3-4eaf-b04a-05211cf7d3c4
IMG-20240117-WA0007
IMG-20240117-WA0006
IMG-20240117-WA0008
IMG-20240120-WA0039

बता दें कि राज्यपाल को लिखे अपने इस्तीफे में दारा सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि बीजेपी आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने लिखा, “मैंने मंत्रि-मंडल में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में पूरे मनोयोग से काम किया. लेकिन सरकार पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, मैं उससे आहत होकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.”

सपा में हुए शामिल!

क्या दारा सिंह चौहान सपा में शामिल हो गए हैं? इस बात को लेकर उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा में उनका स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया, “सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!”

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ वारंट जारी

योगी सरकार से मंगलवार को इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. 2014 के एक मामले में सुल्तानपुर कोर्ट ने उन्हें 24 जनवरी को अदालत के सामने पेश होने का आदेश दिया है.

Youtube Videos

Related post